संदीप कुमार
राज्य में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए अब विधानसभा चुनाव पर संसय के बादल मंडराने लगे है।राज्य के कुछ राजनीतिक दलों ने चुनाव आयोग से कुछ माह के लिए बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को टालने का अनुरोध किया है।
हालांकि चुनाव पर अंतिम निर्णय चुनाव आयोग को ही लेना है।राज्य के कई प्रमुख दल भी यही मानते हैं कि चुनाव का चांस फिफ्टी-फिफ्टी है।
ऐसे में राज्य की सभी पार्टियां अपने स्तर पर चुनाव की तैयारी में जुट चुकी है।
अगर तय समय में चुनाव होते है तो वोटरों को बूथ पर लाना व लोगों की कोरोना से सुरक्षा करना आयोग के लिए किसी चुनोती से कम नहीं होगा।
सर्वविदित है कि देश में कोरोना के मामले में तेजी से वृद्धि हो रही है।कोरोना केस के मामले में भारत विश्व में चौथे नम्बर पर है।वहीं बिहार में कोरोना पॉजीटिव के आंकड़े फिलवक्त 15 हजार को पार गया है।