रिया चक्रवर्ती ने सोशल मीडिया पर लगातार ट्रोल होने के बाद उठाया ये बड़ा कदम

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. सुशांत के निधन के बाद खबर आई कि वो पिछले 6 महीने से डिप्रेशन का इलाज करा रहे थे. सुशांत के डिप्रेशन में आने की वजह बॉलीवुड में वंशवाद को बताया जा रहा है हालांकि अभी तक चीजें कुछ साफ नहीं हो पाई हैं.

वहीं, इस मामले में जब से मुंबई पुलिस ने सुशांत सिंह की कथिक गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती से लगभग 10 घंटे तक पूछताछ की, तब से सोशल मीडिया पर उनको जमकर ट्रोल किया जा रहा है. यहां तक कि लोग रिया को सोशल मीडिया पर सुशांत के सुसाइड का जिम्मेदार बता रहे हैं. उनसे कई तरह के सवाल भी पूछ रहे हैं.

इन सबको देखते हुए अब रिया ने एक बड़ा कदम उठाया है. उन्होंने ट्रोलर्स से बचने के लिए अपने इंस्टाग्राम की पोस्ट पर कमेंट सेक्शन को बंद कर दिया है. इससे अब उन्हें इंस्टाग्राम पर कोई कमेंट करके सवाल नहीं पूछ सकेगा. बता दें, मुंबई पुलिस से हुई पूछताछ के दौरान रिया ने कई बातों का खुलासा किया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *