मुकेश अंबानी दुनिया के सातवें सबसे बड़े धनकुबेर

नई दिल्ली। एशिया के सबसे अमीर रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने अपनी जिंदगी में शुक्रवार को एक नया अध्याय जोड़ते हुए विश्व का सातवां सबसे बड़ा धनकुबेर का तमगा हासिल किया। अंबानी की नेट वर्थ 2 अरब डॉलर बढ़कर 70.10 अरब डॉलर पर पहुंच गई है।
फोर्ब्स रियल टाइम बिलिनेयर रैंकिंग्स के अनुसार अंबानी ने दिग्गज निवेशक बर्कशायर हैथवे के वॉरेन बफेट (Warren Buffet), गूगल के लैरी पेज और सर्जी ब्रिन को पीछे छोड़ दिया है। विश्व के सबसे 10 अमीरों की सूची में शामिल अंबानी एशिया से एकमात्र व्यक्ति हैं।

फोर्ब्स के अनुसार अंबानी की कुल संपत्ति 70.10 अरब डॉलर पर पहुंच गई है। 20 दिन पहले 20 जून को अंबानी नौंवे स्थान पर थे। इसके बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में रिकॉर्ड तोड़ तेजी से अंबानी की संपत्ति में 5.4 अरब डॉलर की बढोतरी हुई। 20 जून को अंबानी की कुल संपत्ति 64.5 अरब डॉलर थी। यही नहीं, भारतीय कंपनी जगत में रिलायंस ने इसी सप्ताह 12 लाख करोड़ रुपए का भी इतिहास लिखा।

फोर्ब्स रियल टाइम बिलिनेयर रैंकिंग्स में संपत्ति का आंकलन शेयर की कीमत के आधार पर तय किया जाता है। यह 2.95 प्रतिशत अर्थात 53.90 रुपए बढ़कर 1878.50 रुपए पर पहुंच गया।

फोर्ब्स की आज की 10 सबसे बड़े धनकुबेर की सूची में जैफ बेजोस 188.2 अरब डॉलर के साथ पहले नंबर पर हैं। दूसरे नंबर पर बिल गेट्‍स 110.70 अरब डॉलर, बर्नाड ऑर्नोल्ट फैमेली तीसरे नंबर पर (108.8 अरब डॉलर), मार्क जुकरबर्ग चौथे नंबर पर (90 अरब डॉलर), स्टीव बॉल्मर पांचवें नंबर पर (74.5 अरब डॉलर), लैरी एलिसन छठे नंबर पर (73.4 अरब डॉलर), मुकेश अंबानी सातवें नंबर पर (70.10 अरब डॉलर) है। इसके बाद वॉरेन बफेट, उसके बाद लैरी पेज और सर्जी ब्रिन हैं।

Related posts

Leave a Comment