पलासी में मशरूम उत्पादक समूह का किया गया गठन।

   पलासी- जीविका सदस्यों के आर्थिक उन्नति के लिए पलासी प्रखंड के धरमगंज पंचायत स्थित  डकैता गांव में मशरूम उत्पादन हेतु उत्पादक समूह का गठन किया गया। बताते चलें कि इस प्रखंड में पूर्व से दो मशरूम उत्पादक समूह चल रहा है जो स्थानीय स्तर पर मशरूम उत्पादन कर अपने परिवार में कुपोषण को दूर भगाती है। जिला पदाधिकारी अररिया के निर्देश के आलोक में आज तीसरा मशरूम उत्पादक समूह का गठन किया गया। इसमें कूल 35 सदस्यों ने भाग लिया जो विभिन्न स्वयं सहायता समूह से जुड़े हुए हैं। सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से मशरूम उत्पादक समूह का नाम बसंत जीविका मशरूम उत्पादक समूह रखा। साथ ही सरिता देवी को अध्यक्ष, अनीता देवी को सचिव तथा मुन्नी देवी को कोषाध्यक्ष के पद पर भी चुनाव किया।
        मौके पर प्रखंड परियोजना प्रबंधक डॉक्टर धनंजय कुमार ने बताया की जीविका का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण गरीब परिवारों को कुपोषण मुक्त करना है। साथ ही वृहत पैमाने पर मशरूम का उत्पादन कर अपनी आर्थिक तंगी को भी दूर कर सकती है।

त्रिभुवन सिंह की रिपोर्ट

Related posts

Leave a Comment