चीनी ऐप्स की जगह भारतीय एप्स

जीतेन्द्र कुमार सिन्हा

पटना, 19 जुलाई :: चीन सीमा पर विवाद के बीच देश की सुरक्षा और संप्रभुता के लिए 59 चीनी एप्स को भारत सरकार द्वारा प्रतिबंधित कर दिया था। प्रतिबंधित किए गए ऐप्स में लोकप्रिय एप टिकटॉक भी शामिल है।

टिकटॉक के बैन होने से सोशल मीडिया स्पेस में आई खालीपन को दूर करने के लिए भारतीय ऐप्स लगातार जुटे हुए हैं। जिसमें
मित्रों (Mitron), चिंगारी (Chingari), रोपोसो (Roposo), मोज (Moj), हिपी (HiPi) आदि चल रहे हैं। इन एप्स में, “मित्रों” और “चिंगारी” बेहद लोकप्रिय हो रहे हैं।
सुना जा रहा है कि टिकटॉक का विकल्प “मित्रों (Mitron)”
को लोग बना रहे हैं। इस ऐप के यूजर्स की संख्या 2 करोड़ से अधिक हो गई है। उसी प्रकार “चिंगारी” (Chingari) एप की भी लोकप्रियता बढ़ रही है। कंपनी इसमें आ रही बग्स को दूर करने की कोशिश में लगा हुआ है। रोपोसो (Roposo)12 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध हैं। वहीं मोज (Moj) ऐप बंगाली, गुजराती, कन्नड़ सहित 15 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है।
हिपी (HiPi) एप की मार्केट में खूब चर्चा है।

         -----------------

Related posts

Leave a Comment