सहरसा – जिले में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए जिला प्रशासन हर संभव प्रयास कर रही है। लागू लॉकडाउन के नियमों का पालन कराने के लिए जिला प्रशासन सख्ती बरत रही है। इधर सांसद दिनेश चन्द्र यादव ने कोविड-19 के बढ़ती महामारी को देखते हुए स्थानीय क्षेत्र विकास योजना अंतगर्त अपने सांसद निधि से कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए पांच लाख की राशि दी है। सांसद ने सहरसा जिले के क्वारंटाइन सेंटर के आइसोलनेशन बेड क्रय करने के लिए पांच लाख रूपये की अनुशंसा करते हुए जिला योजना पदाधिकारी को इस आशय का पत्र दिया है। जिले में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रसार को लेकर जिला प्रशासन ने कई क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है। शहरी क्षेत्र में जिला प्रशासन चौक-चौराहों पर भी पुलिस बलों की तैनाती कर दी है। वहीं जिलेवासियों से बिना मास्क के बेवजह घर से नहीं निकलने की हिदायत भी दी है। जिला प्रशासन के निर्देश पर ही अब सब्जी बाजार भी मात्र दो घंटे सुबह में खुलता है। शेष सब्जी की स्थाई दुकानों को पूरी तरह बंद रखने का निर्देश है। इधर सांसद ने भी बढ़ती महामारी पर चिता जताते हुए अपनी सांसद निधि का उपयोग आइसोलेशन बेड क्रय में करने का निर्देश दिया है। जिससे कोरोना वायरस के प्रसार को कम करने में मदद मिल सकें और कोरोना मरीजों को सहुलियत मिल सके।
Related posts
-
राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाए जाने पर राजीव रंजन प्रसाद को मिल रही है बधाई
जितेन्द्र कुमार सिन्हा, पटना, 04 सितम्बर :: पटना उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता संजय कुमार सिन्हा... -
नरेंद्र मोदी जी से शिष्टाचार मुलाकात
बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी... -
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर किया गया वृक्षारोपण
जितेन्द्र कुमार सिन्हा, पटना, 05 मई :: पटना के कंकड़बाग स्थित एल आई जी पार्क में...