नई दिल्ली/ जिनेवा। कोरोनावायरस (Coronavirus) से भारत में मरने वालों की संख्या 25 हजार के नजदीक पहुंच गई है जबकि संक्रमितों का आंकड़ा 9 लाख 70 से ज्यादा हो चुका है। देश में 6 लाख से ज्यादा लोग स्वस्थ भी हुए हैं। कोरोना से जुड़ा हर अपडेट..
09:20AM, 16th Jul-बड़े भाई स्नेहाशीष गांगुली के कोरोना संक्रमित होने के बाद बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने खुद को किया होम क्वॉरंटाइन07:47AM, 16th Julबिहार भाजपा अध्यक्ष भी कोरोना संक्रमित- बिहार भाजपा अध्यक्ष और पश्चिम चंपारण से लोकसभा सदस्य संजय जायसवाल और उनके परिवार के करीबी अन्य सदस्य भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। राज्य में आज से 15 दिनों का पूर्ण लॉकडाउन।
– मेरठ के किठौर से भाजपा विधायक सत्यवीर त्यागी कोरोना से संक्रमित07:44AM, 16th Jul- ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी का दावा, वैक्सीन का सफल परीक्षण। वैक्सीन से होगा कोरोना का इलाज, इम्यूनिटी सिस्टम भी होगा मजबूत।07:36AM, 16th Jul- दुनियाभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 करोड़ 36 लाख से अधिक, 5 लाख 84 हजार से ज्यादा लोगों की मौत।07:36AM, 16th Julकोविड-19 से अब तक 99 डॉक्टरों की मौत-आईएमए के राष्ट्रीय कोविड रजिस्ट्री डाटा के मुताबिक कोविड-19 से कुल 1302 डॉक्टर संक्रमित हुए हैं। इसमें 99 डॉक्टरों की मौत हो गई। मृतकों में 73 डॉक्टरों की उम्र 50 साल से अधिक थी, 19 की उम्र 35-40 के बीच थी और सात डॉक्टर 35 साल से कम उम्र के थे।
कोरोनावायरस Live Updates : भाई कोरोना संक्रमित, बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली होम क्वॉरंटाइन
