जितेन्द्र कुमार सिन्हा, पटना, 3 फरवरी :: माता सरस्वती पूजाेत्सव के दिन, उनके दिव्य ज्योति स्वामी ज्योतिर्मयानंद का 94वां जन्मोत्सव विभिन्न स्थानों पर मनाया गया। स्वामी ज्योतिर्मयानंद सरस्वती का जन्म श्री डुमरी बुजुर्ग नयागांव, सोनपुर, सारण में हुआ था। बचपन से ही महान संत का तेज उनपर परिलक्षित हो रहा था। 21 वर्ष की युवावस्था में, जब वह पटना साइंस कॉलेज के छात्र थे, स्वामी शिवानंद सरस्वती के दिव्य वचन से प्रभावित होकर संन्यास ग्रहण कर लिए। कालांतर में, अपने गुरु के आदेश से, भारतीय योग और वेदांत दर्शन को…