जितेन्द्र कुमार सिन्हा, पटना, 09 अक्तूबर :: नवरात्र के नौ दिनों की आराधना क्रम में आठवां दिन मां महागौरी की आराधना- पूजा होगी। नवरात्र के पहले दिन से सातवें दिन तक देवी दुर्गा के शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चन्द्रघंटा, मां कूष्मांडा, मां स्कंदमाता, मां कात्यायनी और मां कालरात्रि की पूजा हो चुका है। अब अंतिम दो दिन मां महागौरी और मां सिद्धिदात्री की दिव्य रूप की पूजा होगी। नवरात्र के आठवें (अष्टमी) दिन मां दुर्गा का आठवां स्वरूप महागौरी की पूजा आराधना होगी। अष्टमी तिथि को कुंवारी पूजा के नाम से और…