चम्पारण को बहुमूल्य बनाएंगे “हीरा केंद्र”-पाठक

उभरता बिहार Edited by: राकेश कुमार 14 नवंबर 2022 बाबू धाम ट्रस्ट के संस्थापक और पूर्व नौकरशाह ने बताया कि चम्पारण में हीरा केंद्र खोलने के लिए जमीन तलाशी जा रही है और पाठक इस प्रोजेक्ट से चम्पारण के विकास को नया आयाम गढ़ते हुए देखना चाहते हैं।इसके लिए उन्होंने युद्व स्तर पर तैयारी भी शुरू कर दी है। आपको बता दें इनफार्मेशन ब्राडकास्टिंग मिनिस्ट्री और बेसिल की संयुक्त पहल से एक केंद्र विकसित किया जाएगा जिसका नाम होगा हीरा केंद्र।एक ही छत के नीचे स्वास्थ्य,शिक्षा और मनोरंजन की व्यस्था…