मानव सेवा और ‘प्रकृति सेवा’ के साथ रोजगार के नए अवसर देना भी देश सेवा: के.पी. पाठक

ऊभरता बिहार डेस्क 12 सितंबर 2022 पूरे बिहार में कही सूखा है तो कहीं बाढ़। पूरे देश मे भी लगभग यही हालात हैं। इसी बीच प्रख्यात समाज सेवी और पूर्व नौकरशाह अजय प्रकाश पाठक अल्टरनेटिव एनर्जी की कंपनी नेक्सजेंन एनर्जिया का विस्तार बिहार में करने को लेकर कटिबद्ध है। इसी सिलसिले में उन्होंने पत्रकार वार्ता भी की। नेक्सजेन के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि नेक्सजेंन मानव सेवा और प्रकृति सेवा दोनों कर रही है। रोजगार के नए अवसर दे कर और अपने पम्पस दे कर नए युवाओं…